Advertisement

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत ट्रेन की स्लीपर क्लास देख आप भी कहेंगे Wow, जानिए पूरा विवरण

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे में नए दौर की वर्ल्ड क्लास यात्रा का चेहरा बनकर उभरी हैं. रेलवे की तरफ से अब राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को बदलने के लिए वंदे भारत स्लीपर वेरिएंट पर ध्यान केंद्रित कर सकता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन […]

Advertisement
Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत ट्रेन की स्लीपर क्लास देख आप भी कहेंगे Wow, जानिए पूरा विवरण
  • October 14, 2023 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे में नए दौर की वर्ल्ड क्लास यात्रा का चेहरा बनकर उभरी हैं. रेलवे की तरफ से अब राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को बदलने के लिए वंदे भारत स्लीपर वेरिएंट पर ध्यान केंद्रित कर सकता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रोटोटाइप और अंदरूनी हिस्से की कॉन्सेप्ट तस्वीरें साझा की थी. इस ट्रेन का निर्माण आईसीएफ के मदद से बीईएमएल की तरफ से किया जा रहा है.

कोच में प्रवेश करेंगे तो आपके मन में ‘वाह’ की अनुभूति होगी

एक इंटरव्यू में बीजी माल्या ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में इंटीरियर उस स्तर का होगा जो हमने भारत में कभी नहीं देखा है. जब आप कोच में प्रवेश करेंगे तो आपके मन में ‘वाह’ की अनुभूति होगी।

बीजी माल्या ने वंदे भारत स्लीपर, वंदे मेट्रो और अपग्रेडेड सेकेंड क्लास कोच वाली पुश-पुल ट्रेन के बारे में भी चर्चा की. वहीं आईसीएफ के जीएम ने इस संबंध में कहा कि स्व-चालित 160 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पैसेंजर फ्रेंडली सुविधाओं के साथ एक्सीलेंट एंबिएंस प्रदान करेगी. वहीं नई ट्रेन में 16 कोच होंगे जिनमें से 11 एसी-तीन टियर होंगे, 4 एसी दो टियर होंगे और एक फर्स्ट क्लास एयर कंडीशंड होगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फीसर्च

आईसीएफ के जीएम ने कहा कि वंदे भारत की सभी विशेषताएं होंगी, जैसे की ट्रेन वातानुकूलित होगी, इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे, ट्रेन में वैक्यूम टॉयलेट्स होंगे, एंबिएंस अच्छा होगा, सॉफ्ट लाइट लगी होंगी, इसमें यात्री अनुकूल ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी होगी।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement