नई दिल्ली. देश की सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार भी पत्थरबाजी होने से ड्राइवर की खिड़की के अलावा अन्य कोचों के शीशों को नुकसान पहुंचा है.यह घटना शनिवार को वक्त हुई जब ट्रेन वाराणसी से दिल्ली लौट रही थी. नॉर्दन रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा कि पत्थरों की बारिश उत्तर प्रदेश के अलचदा के पास हुई. उस वक्त साथ वाली पटरी पर दिब्रूगढ़ राजधानी एक मवेशी को रौंदते हुए चली गई थी. सीआरपीओ ने कहा, ”ड्राइवर की खिड़की के अलावा सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के अलावा सी12 की दो खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा है.
बयान में कहा गया कि ट्रेन में मौजूद टेक्निकल स्टाफ ने नुकसान का मुआयना किया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. पीआरओ ने कहा कि इसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशनों के लिए सामान्य गति से रवाना किया गया. ट्रेन अपने तय समय रात 11 बजे से 5 मिनट की देरी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंची.”पुलवामा आतंकी हमले के अगले दिन 15 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद 16 फरवरी को यह ट्रेन वापस दिल्ली लौटते समय उत्तर प्रदेश के टुंडला के पास रुक गई.
यहां ट्रेन तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक रुकी रही. टुंडला स्टेशन से 18 किमी पहले चमरौला स्टेशन के पास सुबह करीब 5.30 बजे ट्रेन के सामने किसी मवेशी पर चढ़ गई थी.शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. इस हाई टेक ट्रेन का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने किया है. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, भारतीय रेल नेटवर्क की सबसे तेज स्पीड है.
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…