Vande Bharat Express : दोबारा गाय से टकराई वंदे भारत, रेल मंत्री ने दी सफाई

अहमदाबाद. गुजरात में दो दिन में दूसरी बार वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशियों से टकरा गई है, हालांकि इस दुर्घटना में ट्रेन को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. शुक्रवार को ट्रेन का नोज़ल एरिया थोड़ा सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर रेलवे की ओर से मवेशियों के मालिकों पर केस भी दर्ज […]

Advertisement
Vande Bharat Express : दोबारा गाय से टकराई वंदे भारत, रेल मंत्री ने दी सफाई

Aanchal Pandey

  • October 7, 2022 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद. गुजरात में दो दिन में दूसरी बार वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशियों से टकरा गई है, हालांकि इस दुर्घटना में ट्रेन को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. शुक्रवार को ट्रेन का नोज़ल एरिया थोड़ा सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर रेलवे की ओर से मवेशियों के मालिकों पर केस भी दर्ज कर लिया है, रेलवे के मुताबिक आज दोपहर करीब 3:44 पर वडोदरा मंडल में आणंद के पास वंदे भारत से मवेशियों की टक्कर हो गई. यहां अचानक ट्रेन के सामने एक गाय आकर टकरा गई, दरअसल, ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी जिस दौरान ये हादसा हुआ. हादसा होने के बाद ट्रेन को लगभग 10 मिनट तक रोका गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन को कोई ख़ास नुकसान हुआ है, और ट्रेन सुचारु रूप से चल रही है. वहीं, इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सफाई भी दी है.

क्या बोले रेल मंत्री

वतवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन हुए हादसे में रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 147 के तहत केस दर्ज किया गया था, जो रेलवे के किसी भी हिस्से में अनधिकृत प्रवेश और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने से संबंधित है. वहीं इन हादसों पर रेल मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव अपरिहार्य है और इसे रोका भी नहीं जा सकता है.

गौरतलब है, इससे पहले गुरुवार को भी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक हादसे का शिकार हो गई थी. यह मुंबई से अहमदाबाद आ रही ये ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास मवेशियों के झुंड से टकरा गई थी, इस हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई थी और हादसे के बाद ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा था. इसमें ट्रेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

 

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन का 70वां जन्मदिन आज, जानिए KGB जासूस कैसे बना रूस का सबसे सफल राजनेता

Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने

Advertisement