पटना: बिहार-झारखंड को आज मंगलवार (27 जून) को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. आज मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया है. हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
– रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन
– खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन
– मडगांव-मुंबई वंदे भारत ट्रेन
– धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन
– रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन
मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पहली बार है कि एक दिन में 5 (वंदे भारत एक्सप्रेस) ट्रेनों का उद्घाटन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के साथ, रेल-विद्युतीकृत सभी राज्यों में कम से कम एक जोड़ी वंदे भारत ट्रेन है. जबकि शेष भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा हुआ है, असम को छोड़कर, उत्तर पूर्व भारत को अभी तक ये सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें नहीं मिली हैं, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस की एक जोड़ी चालू है.
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से कल सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम जिन 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत ट्रेन, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नाम शामिल हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…