पटना: बिहार-झारखंड को आज मंगलवार (27 जून) को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. आज मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
पटना: बिहार-झारखंड को आज मंगलवार (27 जून) को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. आज मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया है. हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
– रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन
– खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन
– मडगांव-मुंबई वंदे भारत ट्रेन
– धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन
– रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन
Madhya Pradesh | PM Narendra Modi flags off five Vande Bharat trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal. pic.twitter.com/7DrfR28LGH
— ANI (@ANI) June 27, 2023
मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पहली बार है कि एक दिन में 5 (वंदे भारत एक्सप्रेस) ट्रेनों का उद्घाटन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के साथ, रेल-विद्युतीकृत सभी राज्यों में कम से कम एक जोड़ी वंदे भारत ट्रेन है. जबकि शेष भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा हुआ है, असम को छोड़कर, उत्तर पूर्व भारत को अभी तक ये सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें नहीं मिली हैं, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस की एक जोड़ी चालू है.
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से कल सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम जिन 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत ट्रेन, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नाम शामिल हैं.