Advertisement

राजनीति : भाजपा के लिए क्यों है 21 अप्रैल ख़ास? पीएम करेंगे लाल किले से संबोधन

नई दिल्ली, सिख गुरु तेग बहादुर सिंह के 400वे प्रकाश वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करने जा रहे हैं. देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिख समाज से जुड़ने के लिए बड़ी कोशिशें कर रहे हैं. जहां उन्होंने पहले भी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए गुरु […]

Advertisement
राजनीति : भाजपा के लिए क्यों है 21 अप्रैल ख़ास? पीएम करेंगे लाल किले से संबोधन
  • April 19, 2022 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, सिख गुरु तेग बहादुर सिंह के 400वे प्रकाश वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करने जा रहे हैं. देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिख समाज से जुड़ने के लिए बड़ी कोशिशें कर रहे हैं. जहां उन्होंने पहले भी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए गुरु पर्व का दिन ही चुना था.

भाजपा के लिए क्या है मायने?

करतारपुर कॉरिडोर खोलने के फैसले से लेकर तीन कृषि कानून वापस लेने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने गुरु पर्व का दिन चुना था. अब आगामी 21 अप्रैल को भी पीएम मोदी लाल किले से पूरे देश खासतौर पर विश्व में सिख समुदाय के लिए अपना संबोधन करने जा रहे हैं. जहां पीएम गुरु तेग बहादुर के नाम का एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करने वाले हैं. लेकिन पीएम ने लाल किले को क्यों चुना? याद हो कि दिल्ली के लाल किले से चंद कदम की दूरी पर ही गुरु तेग बहादुर की याद में बना शीशगंज गुरुद्वारा है जहाँ उन्होंने अपनी शहादत दी थी. सिखों के 9वें गुरु, तेग बहादुर ने महज़ 14 साल की उम्र में इस्लाम अपनाने से मना कर दिया था और मुगलों के खिलाफ लड़ाई में शहादत को अपना लिया था.

पीएम का सिख समुदाय से जुड़ने का प्रयास

याद हो कि पंजाब चुनाव से. केवल कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर सिख समुदाय से मुलाकात की थी. तब उन्होंने अपने सत्ता में आने के बाद से सिख समुदाय से जुड़ने के सभी प्रयासों के बारे में बताया था. उस समय उन्होंने कहा था कि पंजाब से उनका खून का रिश्ता है. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गुरुगोविंद सिंह के जो पहले पंचप्यारे थे, उनमें से एक गुजरात से थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर न जाने को लेकर अफ़सोस भी जताया था. पीएम ने कहा था कि उनके मन में सिक्खों की आस्था को लेकर हमेशा से कुछ करने का जज़्बा रहेगा. साथ ही उनकी सरकार में ही करतारपुर कॉरिडोर में कम समय में काम खत्म करवाया गया.

प्रधानमंत्री करेंगे संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी देश को एक बार फिर संबोधित करने जा रहे हैं. उनका ये संबोधन 21 अप्रैल यानि सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में होगा. इस बार पीएम मोदी सीधे लाल किले से देश से अपनी बात रखेंगे. संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी है. उनका ये संदेश दुनिया भर के सिख लोगों के लिए ख़ास तौर पर होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे.

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Advertisement