नई दिल्लीः रूसी राष्ट्रपति वलदिमीर पुतिन ने गुरुवार यानी 13 दिसंबर को राजधानी मॉस्को में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन युद्ध से लेकर अपने देश में बढ़ती महंगाई पर खुलकर अपनी बात रखी। इस बीच खुद राष्ट्रपति पुतिन का एक एआई वर्जन उनके सामने पेश किया गया। उसने राष्ट्रपति से ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे खुद पुतिन भी चौकन्ने रह गए। कुछ सेकंड रुकने के बाद पुतिन ने इस प्रश्न का उत्तर दिया।
बता दें कि प्रेस मीटिंग के दौरान पुतिन पत्रकारों और पूरे रूस से आने वाले जनता के सदस्यों के साथ सवाल-जवाब सत्र में शामिल हुए। यूक्रेन से युद्ध पर एक सवाल का जवाब देते हुए पुतिन ने बताया कि यूक्रेन के साथ शांति तभी संभव है जब मास्को संघर्ष में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। जब हम अपने लक्ष्य की प्राप्ती हो जाएगी तब शांति होगी। मैं आपको बताऊंगा कि हमने क्या बात की थी – यूक्रेन का नाजीकरण और गैर-सैन्यीकरण और उनका न्यूट्रल स्टेटस।
रूस के लोगों के सवालों का घंटों तक जवाब देने के बाद, रूसी राष्ट्रपति अपने एआई डबल के द्वारा पूछे गए सवाल से हैरान रह गए। व्लादिमीर पुतिन उस समय कुछ देर के लिए निशब्द हो गए जब उनके एक एआई-जनरेटेड संस्करण ने एआई पर एक सवाल पूछा। एआई डबल ने बताया कि व्लादिमीर, हेल्लो मैं सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र हूं। मैं पूछना चाहता हूं, क्या यह सच नहीं है कि आपके पास बहुत सारे डबल्स हैं ? जिसके बाद मॉस्को में पुतिन के साथ हॉल में मौजूद दर्शक हसने लगे। पुतिन से पूछा गया कि आप उन खतरों को कैसे भापते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तंत्रिका नेटवर्क हमारे जीवन में लाते हैं ?
इस सवाल से पुतिन को थोड़ी झिझक महसूस हुई और उन्होंने कुछ सेकंड रुकने के बाद प्रश्न का उत्तर देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप मेरे जैसे हो सकते हैं और मेरी आवाज में बोल सकते हैं लेकिन मैंने इसके बारे में सोचा है और फैसला लिया है कि केवल एक ही व्यक्ति मेरे जैसा होना चाहिए और मेरी आवाज में बोलना चाहिए, और वह मैं खुद हूं। पुतिन ने बाद में कहा कि वैसे यह मेरा पहला डबल है।
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…