Advertisement

Vaishno Devi Gufa: वैष्णो देवी तक पहुंचने के पुराने गुफा को तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोला गया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के गर्भगृह तक जाने वाले पुराने गुफा मार्ग को 14 जनवरी को फिर से खोल दिया गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है, अधिकारियों के अनुसार रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर की यात्रा के लिए इस मार्ग को साल […]

Advertisement
Vaishno Devi Gufa: वैष्णो देवी तक पहुंचने के पुराने गुफा को तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोला गया
  • January 15, 2024 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के गर्भगृह तक जाने वाले पुराने गुफा मार्ग को 14 जनवरी को फिर से खोल दिया गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है, अधिकारियों के अनुसार रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर की यात्रा के लिए इस मार्ग को साल के इस समय में आमतौर पर फिर से खोल दिया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि इस अवधि के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है. उन्होंने बताया कि पुराना गुफा मार्ग 14 जनवारी को फिर से खोल दिया गया और इसके जरिए तीर्थयात्रियों ने यात्रा की।

सीईओ अंशुल गर्ग ने क्या कहा?

इस संबंध में श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने बताया कि मंदिर में पूजा करने के बाद आज तीर्थयात्रियों को पुराने गुफा मार्ग से यात्रा करने की सुविधा प्रदान की गई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement