मुंबई: वैभवी मर्चेंट बॉलीवुड कोरियोग्राफरों के नाम में सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक है. हालांकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई सितारों के साथ काम किया है. जिसमें फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान और अब ‘टाइगर 3’ में सलमान खान शामिल हैं. हालांकि कोरियोग्राफर ने दोनों खानों के डांस के बारे में बात की है और उन्होंने उन चीजों पर पॉइंट दिए है. जो किंग खान और भाईजान के बीच समान और अलग को दर्शाता हैं. बता दें कि वैभवी ने शाहरुख खान के बारे में भी कई बातें साझा की है. उन्होंने कहा कि शाहरुख प्यार, सम्मान, कड़ी मेहनत और अनुशासन की जगह से आते हैं. वो सेट पर तैयार होकर आते हैं और तब तक अभिनय की तैयारी करते हैं कि जब तक वो सही नहीं हो जाते है.
वैभवी ने शाहरुख को एक ‘इमोशन’ कहा, जबकि उनका मानना है कि भाईजान एक ‘वाइब’ हैं. हालांकि वैभवी ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि दोनों स्टार्स को डांस सिखाते वक्त उन्हें क्या अंतर महसूस होता है. वैभवी ने शाहरुख खान को ‘देवदास’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘पठान’ जैसी कई फिल्मों में कोरियोग्राफ किया है. वहीं सलमान खान को वो ‘सुल्तान’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों में डांस सिखा चुकी हैं. अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए भी वैभवी ने सलमान को कोरियोग्राफ किया है.
बता दें कि अभिनेता सलमान खान के डांस के बारे में बताते हुए वैभवी ने कहा ‘सलमान खान डांस को बहुत सहजता से लेते हैं. वो भी एक प्यार भरे माहौल से आए हैं लेकिन वो इसे शाहरुख खान की तरह एक्सप्रेस नहीं करते है. बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान कविताओं की किताब हैं. जबकि सलमान एक उपन्यास है.
Tiger 3: टाइगर 3 के निर्देशक मनीष शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा- अभी बहुत कुछ गुप्त रखा गया है
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…