Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Salman Khan-SRK: वैभवी मर्चेंट ने बताया डांस को लेकर शाहरुख खान और सलमान में अंतर

Salman Khan-SRK: वैभवी मर्चेंट ने बताया डांस को लेकर शाहरुख खान और सलमान में अंतर

मुंबई: वैभवी मर्चेंट बॉलीवुड कोरियोग्राफरों के नाम में सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक है. हालांकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई सितारों के साथ काम किया है. जिसमें फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान और अब ‘टाइगर 3’ में सलमान खान शामिल हैं. हालांकि कोरियोग्राफर ने दोनों खानों के डांस के बारे में बात की […]

Advertisement
Salman Khan-SRK: वैभवी मर्चेंट ने बताया डांस को लेकर शाहरुख खान और सलमान में अंतर
  • October 29, 2023 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: वैभवी मर्चेंट बॉलीवुड कोरियोग्राफरों के नाम में सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक है. हालांकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई सितारों के साथ काम किया है. जिसमें फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान और अब ‘टाइगर 3’ में सलमान खान शामिल हैं. हालांकि कोरियोग्राफर ने दोनों खानों के डांस के बारे में बात की है और उन्होंने उन चीजों पर पॉइंट दिए है. जो किंग खान और भाईजान के बीच समान और अलग को दर्शाता हैं. बता दें कि वैभवी ने शाहरुख खान के बारे में भी कई बातें साझा की है. उन्होंने कहा कि शाहरुख प्यार, सम्मान, कड़ी मेहनत और अनुशासन की जगह से आते हैं. वो सेट पर तैयार होकर आते हैं और तब तक अभिनय की तैयारी करते हैं कि जब तक वो सही नहीं हो जाते है.

Salman-SRK relationship: What went wrong between the Khans, Celebrity News  | Zoom TV

वैभवी ने बताया

वैभवी ने शाहरुख को एक ‘इमोशन’ कहा, जबकि उनका मानना है कि भाईजान एक ‘वाइब’ हैं. हालांकि वैभवी ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि दोनों स्टार्स को डांस सिखाते वक्त उन्हें क्या अंतर महसूस होता है. वैभवी ने शाहरुख खान को ‘देवदास’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘पठान’ जैसी कई फिल्मों में कोरियोग्राफ किया है. वहीं सलमान खान को वो ‘सुल्तान’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों में डांस सिखा चुकी हैं. अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए भी वैभवी ने सलमान को कोरियोग्राफ किया है.

बता दें कि अभिनेता सलमान खान के डांस के बारे में बताते हुए वैभवी ने कहा ‘सलमान खान डांस को बहुत सहजता से लेते हैं. वो भी एक प्यार भरे माहौल से आए हैं लेकिन वो इसे शाहरुख खान की तरह एक्सप्रेस नहीं करते है. बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान कविताओं की किताब हैं. जबकि सलमान एक उपन्यास है.

Tiger 3: टाइगर 3 के निर्देशक मनीष शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा- अभी बहुत कुछ गुप्त रखा गया है

Advertisement