गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा में 18 जनवरी को एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के एक झील में नाव पलटने से दो टीचर समेत 12 स्कूली बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सेल्फी लेते समय बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह घटना हुई है. इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने डीएम से दस दिनों में हादसे की रिपोर्ट मांगी है. इस बीच पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. इसमें मुख्य आरोपी समेत दो लोग अरेस्ट किए गए हैं और बाकी 3 आरोपियों को पकड़ने के लिए 9 टीमों का गठन किया गया है।
आपको बता दें कि वडोदरा के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे 18 जनवरी को हिरणी झील में पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान बोट में करीब 35 लोग सवार हुए. बोट में किसी को भी लाइफ जैकेट नहीं पहनाई गई और बोट झील की ओर निकल पड़ी. इस बोट में 27 स्कूली बच्चे और उनके टीचर भी मौजूद थे. बोट में सवार बच्चों और उनके टीचरों ने यह कभी सोचा नहीं होगा कि ये पिकनिक उनके लिए जानलेवा साबित होगी।
शाम के करीब पौने पांच बज रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. अधिक लोगों की सवार होने की वजह से बोट झेल पाई और झील के गहरे हिस्से पर जाकर अचानक पलट गई. जब चीख-पुकार मच गई तो बोट में सवार बच्चे और बाकी लोग मदद की गुहार लगाने लगे. इसके बाद पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन रेस्क्यू टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक कई बच्चे डूब चुके थे।
जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ तब तक दो टीचर समेत 12 बच्चे की मौत हो चुकी थी. वहीं रेस्क्यू कर कई बच्चों और लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. इस हादसे की खबर जैसे ही फैली तो हड़कंप मच गया. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए तुरंत मुआवजे का ऐलान किया. गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी हादसे वाली जगह पर पहुंचे और जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर 2 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया गया है।
पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को नाव हादसे को लेकर मुआवजे का ऐलान किया है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं गुजरात सरकार ने भी सहायता राशि का ऐलान किया है. गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…