नई दिल्लीः इंदौर से नागपुरतक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पथराव किया गया। वंदे भारत में कोच के कांच फूटने से अंदर सवार यात्री इस घटना से सहम गए। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच लगातार दूसरे दिन हुआ यह हादसा तथा इस घटना के बाद […]
नई दिल्लीः इंदौर से नागपुरतक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पथराव किया गया। वंदे भारत में कोच के कांच फूटने से अंदर सवार यात्री इस घटना से सहम गए। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच लगातार दूसरे दिन हुआ यह हादसा तथा इस घटना के बाद आरपीएफ़ ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस दौरान चले पत्थर
इंदौर से भोपाल तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को महेज़ पांच दिन पहले ही इंदौर से नागपुर किया गया था, इस ट्रेन पर पिछले दो दिनों से लगातार पथर चल रहे हैं। बता बें कि ट्रेन संख्या 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को 9 अक्टूबर को ही नागपुर तक बढ़ाया गया है। तक़रीबन सुबह 6.50 बजे ट्रेन में उज्जैन सेक्शन के चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच पत्थर चलाए गए।
आरपीएफ ने की लापरवाही
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दोनों बार एक ही स्थान पर पथर चलाए गए। ट्रेन स्टाफ का इस मामले में कहना है कि मंगलवार को पत्थर चलने के बाब भी सुरक्षा को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती आरपीएफ ने।