नई दिल्ली: महात्मा गांधी के निजी सचिव रहे वेंकट कल्याणम ने कहा कि ब्रिटिश रूल वर्तमान में मौजूद भारत की सरकार से काफी बेहतर था. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मंगलवार को 96 वर्षीय वेंकट कल्याणम ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि भारत में वर्तमान समय के शासक वह व्यवस्था स्थापित करने में नाकाम रहे हैं जिसकी कल्पना महात्मा गांधी जी ने की थी. इस मौके पर उन्होंने हॉबी ट्रस्ट को लॉन्च किया. जिसका मकसद महात्मा गांधी की आदतों का प्रचार-प्रसार करना है, जिसमें डाक-टिकट संग्रहण शामिल है.
कल्याणम ने कहा कि ब्रिटिश राज वर्तमान शासकों की तुलना में काफी बेहतर था. उन्होंने आगे कहा कि मैं वर्तमान में भारत में ब्रिटिश शासन पसंद करूंगा. महात्मा गांधी के निजी सचिव वेंकट कल्याणम ने आगे कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान देश में कोई भ्रष्टाचार नहीं था. उन्होंने कहा कि खुद गांधीजी ने कई बार उनकी प्रशासन की तारीफ की थी. वेंकट कल्याणम ने बताया कि गांधी ने कहा था कि अगर स्वतंत्रता के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ होता तो प्रशासनिक व्यवस्था और अच्छी होती.
गांधी संग्रहालय में आयोजित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए वह महात्मा गांधी के साथ आश्रम में गुजारे दिनों की बातों को याद करते हुए उन्होंने कहका कि उन दिनों सभी को 3 बजे उठकर प्रार्थना सत्र में भाग लेना पड़ता था. वेंकट कल्याणम ने बताया कि वह गांधीजी के पत्रों को लिखा करते थे और बाद में वह एक पेंसिल के साथ सुधार करते थे. इन पत्रों में से कुछ जिन्हें गांधी द्वारा सही किया गया था, वे फिलहाल प्रदर्शनी में मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेंकट कल्याणम 1943 से 1948 तक बापू यानी गांधी जी के निजी सचिव थे.
पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का तंज- साइलेंट मोड में चल रहे 56 इंच वाले बताएं अच्छे दिन का कोड
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…