केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह 39 भारतीयों का शव लाने 1 अप्रैल को इराक जाएंगे. इन लोगों का खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपहरण कर लिया था. मंत्रालय ने इससे पहले संसद में कहा था कि एक हफ्ते के भीतर भारतीयों का शव स्वदेश लाया जाएगा. एक इराकी अधिकारी ने बताया कि 39 भारतीयों के शवों को इराक की राजधानी बगदाद के फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट के मेडिको लीगल इंस्टिट्यूट के एक फ्रीजर में रखा गया है. फिलहाल सिंह सिर्फ 38 भारतीयों का शव ही वापस लाएंगे. 39वें शव का डीएनए पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है. मामले की प्रक्रिया से जुड़े एक अफसर ने कहा कि इसमें अभी थोड़ा वक्त और लग सकता है. इराकी जस्टिस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों को शवों को ले जाने के लिए एक कानूनी समझौते पर दस्तखत करना होगा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार (20 मार्च-) को इराक में 2014 में लापता हुए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि की. इनमें पंजाब के 27, हिमाचल प्रदेश के चार, बिहार के छह और पश्चिम बंगाल के दो नागरिक शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पंजाब के नागरिकों के नाम धरमिंदर कुमार, हरीश कुमार, हरसिमरनजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मल्कीत सिंह, रंजीत सिंह, सोनू, संदीप कुमार, मनजिंदर सिंह, गुरुचरण सिंह, बलवंत राय, रूप लाल, देविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, निशान सिंह, गुरदीप सिंह, कमलजीत सिंह, गोबिंदर सिंह, प्रीतपाल शर्मा, सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, परविंदर कुमार, बलवीर चंद, सुरजीत मैंका, नंद लाल और राकेश कुमार हैं.
हिमाचल प्रदेश के मृतकों के नाम अमन कुमार, संदीप सिंह राणा, इंद्रजीत और हेम राज हैं.पश्चिम बंगाल से समर तिकदर और खोखन सिकदर थे, तो बिहार के नागरिकों के नाम संतोष कुमार सिंह, विद्या भूषण तिवारी, अदालत सिंह, सुनील कुमार कुशवाह, धर्मेद्र कुमार और राजू कुमार यादव हैं.राजू कुमार यादव को छोड़कर अन्य सभी के शवों की पहचान डीएनए नमूनों के आधार पर कर ली गई है.
ट्विटर पर अपने ही पोल में सुषमा स्वराज से हारी कांग्रेस, 39 भारतीयों की मौत पर पूछा था सवाल
संसद में सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, इराक में लापता 39 भारतीयों की IS ने की हत्या
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…