पद्मावत के विरोध में उतरे वीके सिंह और दिग्विजय सिंह, कहा- ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ठीक नहीं

भारी विरोध के बीच रिलीज हो रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उतर आए है. दोनों का कहना है कि इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करना ठीक नहीं. विवादों में फंसी पद्मावत को लेकर पूरे देश में सिनेमाघरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement
पद्मावत के विरोध में उतरे वीके सिंह और दिग्विजय सिंह, कहा- ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ठीक नहीं

Aanchal Pandey

  • January 25, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः विवादों में घिरी और भारी विरोध के बीच आज यानी गुरुवार को रिलीज हो रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में अब केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी उतर आए हैं. दोनों नेताओं ने फिल्म को लेकर कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं. बता दें कि देश भर में पद्मावत का विरोध हो रहा है. फिल्म को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कहना है कि अभिव्यक्ति भी स्वतंत्रता इतिहास को तोड़फोड़ करने की इजाजत नहीं देती, इसलिए जो विरोध कर रहे हैं उनके साथ बैठकर इसको सुलझाया जाए, जब चीजें सहमति सो नहीं होती तो उसमें गड़बड़ होती है. वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी भी धर्म और जाति तथा ऐतिहासिक तथ्य से हटकर फिल्में नहीं बननी चाहिए. इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वाली फिल्में नहीं बननी चाहिए.

बता दें कि संजय लीला भंसाली पद्मावत का विरोध जोरों पर है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले और फिल्म के निर्देशक के आश्वसान के बाद भी करणी सेना फिल्म का पुरजोर विरोध कर रही है. मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में विरोधस्वरूप 40 से ज्यादा बसों में आग लगा दी गई थी. वहीं बुधवार को गुरुग्राम की एक स्कूल बस को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया था.

यह भी पढ़ें- पद्मावत हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के तीन लोगों के खिलाफ याचिका दायर, कहा- हो रहा आदेश का उल्लंघन

भोपाल: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावत के विरोध में करणी सेना ने फूंक डाली अपने ही कार्यकर्ता की कार

https://youtu.be/UlBN4eR9ozM

 

 

Tags

Advertisement