Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘दवा पीने से 18 बच्चों की हुई मौत’ गाम्बिया के बाद उज्बेकिस्तान ने भारतीय कंपनी पर लगाया आरोप

‘दवा पीने से 18 बच्चों की हुई मौत’ गाम्बिया के बाद उज्बेकिस्तान ने भारतीय कंपनी पर लगाया आरोप

नई दिल्ली : गाम्बिया के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भी अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार बताया है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय कंपनी की दवा पर आरोप लगाया है. इस दवा से अब तक देश में 18 बच्चों की मौत होने की बात कही जा रही […]

Advertisement
‘दवा पीने से 18 बच्चों की हुई मौत’ गाम्बिया के बाद उज्बेकिस्तान ने  भारतीय कंपनी पर लगाया आरोप
  • December 28, 2022 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : गाम्बिया के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भी अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार बताया है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय कंपनी की दवा पर आरोप लगाया है. इस दवा से अब तक देश में 18 बच्चों की मौत होने की बात कही जा रही है. उज्बेकिस्तान ने कहा है कि अगले भारतीय दवा कंपनी Marion Biotech pvt Ltd द्वारा निर्मित दवा पीने के बाद देश में कई बच्चों की मौत हुई है.

एक और देश ने लगाए आरोप

दरअसल साल 2012 में उज़्बेकिस्तान में Marion Biotech pvt Ltd को रजिस्टर्ड किया गया था. इस कंपनी द्वारा निर्मित ‘डॉक -1 मैक्स’ सिरप वर्तमान में भारतीय बाजार में नहीं बिक रहा है. इसी सिरप को लेकर सारा बवाल हो रहा है. अब तक गाम्बिया ने आरोप लगाया था कि भारत में निर्मित सिरप से उनके यहां 66 बच्चों ने जान गवाई है. अब उज्बेकिस्तान ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सिरप की वजह से बच्चों की मौत हुई है.

केंद्र ने दिए जांच के आदेश

हालांकि अब तक इस मामले को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी का गठन हुआ था. स्टेंडिंग नेशनल कमेटी ऑन मेडिसिन के वाइस चेयरमैन डॉ. वाई के गुप्ता की अध्यक्षता में इसका गठन हुआ था. जांच रिपोर्ट आने तक कंपनी का प्रोडक्शन बंद करने का निर्देश दिया गया था. 1, 3, 6 और 11 अक्टूबर को कंपनी की उस जगह का निरिक्षण भी किया गया जहां पर ये सिरप बनता है. उस समय सैंपल कलेक्ट कर चंडीगढ़ की लैब में भेज दिए गए थे.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement