Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चारधाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो करवा लें कोरोना टेस्ट, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन

चारधाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो करवा लें कोरोना टेस्ट, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के तीन हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए. अब इन बढ़ते मामलों के बीच मई से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है. अब इस चारधाम की यात्रा के दौरान कोरोना […]

Advertisement
Char Dham Yatra corona guidelines
  • April 27, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के तीन हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए. अब इन बढ़ते मामलों के बीच मई से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है. अब इस चारधाम की यात्रा के दौरान कोरोना एहतियातों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

राज्य सरकार ने यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट किया अनिवार्य

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा यात्रा पर आने से पहले भी श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण करवाना होगा, इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि दूसरे राज्यों से चार धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा.

अब राज्य सरकार की तरफ से ये सख्ती इसलिए की जा रही है क्योंकि दो साल बाद फिर बड़े स्तर पर चार धाम की यात्रा शुरू की गई है, साथ ही सरकार इस बार ये भी मानकर चल रही है कि यात्रा करने रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आने वाले हैं. ऐसे में कोरोना एहतियातों को लेकर तो ख़ास इंतज़ाम किए ही गए हैं, साथ ही यात्रियों के लिए यात्रा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

बच्चों की वैक्सीन को मिली मंजूरी

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन मंजूरी दे दी है, यानि अब 6 से 12 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें बच्चों की वैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है. इस फैसले से लोगों को बहुत राहत मिली है क्योंकि मौजूदा स्थिति में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही मंडरा रहा है. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दी थी.

 

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने पूछा-कुछ राज्यों ने डीजल-पेट्रोल पर टैक्स क्यों नहीं घटाया

Advertisement