Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Video : बच्चों को मिड डे मील में खिलाया नमक-चावल, हेडमास्टर ससपेंड

UP Video : बच्चों को मिड डे मील में खिलाया नमक-चावल, हेडमास्टर ससपेंड

लखनऊ : एक बार फिर सरकारी स्कूल की पोल खोने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल के बच्चों को मिड डे मील में नमक चावल खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो इसी स्कूल के किसी अभिभावक द्वारा शूट किया गया है. उच्चाधिकारियों से की शिकायत वायरल […]

Advertisement
  • September 28, 2022 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : एक बार फिर सरकारी स्कूल की पोल खोने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल के बच्चों को मिड डे मील में नमक चावल खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो इसी स्कूल के किसी अभिभावक द्वारा शूट किया गया है.

उच्चाधिकारियों से की शिकायत

वायरल हो रहा ये वीडियो यूपी के अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्‍कूल का है. इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चे वीडियो में मिड-डे मील यानी दोपहर का भोजन करते दिखाई दे रहे हैं. हैरान होने वाली बात ये है कि इन बच्चों को स्कूल द्वारा भोजन में नमक और चावल दिया गया है. स्कूल की इस हरकत को लेकर वहाँ मौजूद अभिभावकों में रोष देखा जा सकता है. अभिभावक मामले को लेकर उच्‍चाधिकारियों से शिकायत करते भी दिख रहे है.

हेडमास्टर ससपेंड

मामले संज्ञान में आने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और उन्होंने स्कूल के हेड मास्टर को ससपेंड कर दिया है. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मामले में जांच का आदेश दिए हैं. साथ ही मामले को लेकर ग्राम प्रधान को नोटिस देने का भी आदेश है कि किन स्थितियों में वहां पर बच्चों को मीनू(menu) के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है? इसका जवाब दें. गौरतलब है कि अयोध्या जिले के डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेट ने बताया है कि स्पष्ट सबूतों पर हेडमास्टर को ससपेंड और नोटिस जारी किया गया है. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

सीएम योगी को पुकारा

मामला तब सामने आया जब इसी सरकारी स्कूल के एक अभिभावक ने स्कूल में जमीन पर बैठकर मिड डे मील खाते बच्चों का करीब 2 मिनट का वीडियो साझा किया. वीडियो में बच्चे नमक चावल खाते साफ देखे जा सकते हैं. बच्चों के पास बैठने के लिए दरी तक नहीं है. वीडियो के पीछे से शख्स की आवाज़ आ रही है कि मामले को लेकर टीचर और प्रधान (ग्राम प्रधान) ने जिम्‍मेदारी लेने से इनकार किया है, फिर इसके लिए कौन जिम्‍मेदार है? शख्स कहता है कि योगी बाबा (सीएम योगी आदित्‍यनाथ) को यह वीडियो देखना चाहिए. जिसके बाद व्यक्ति दीवार पर पेंट किए गए मिड डे मील के मीनू को दिखाता है. जिसमें दूध, रोटी, दाल, सब्जियां और चावल लिखा है. यह शख्‍स कहता है, “इस मैन्‍यू में चावल-नमक का जिक्र कहां है?”

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement