Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarkashi Tunnel Rescue: बाबा बौखनाग देवता का क्या है उत्तरकाशी सुरंग हादसे से कनेक्शन?, जानें कौन हैं बाबा बौखनाग?

Uttarkashi Tunnel Rescue: बाबा बौखनाग देवता का क्या है उत्तरकाशी सुरंग हादसे से कनेक्शन?, जानें कौन हैं बाबा बौखनाग?

नई दिल्लीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग(Uttarkashi Tunnel Rescue) में दिवाली के दिन 12 नवंबर 2023 को 41 मजदूर फंस गए थे। जहां 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद 28 नवंबर 2023 को सभी फसें मजदूरों को सुरक्षितपूर्ण बाहर निकाला गया है। 17 दिनों तक चला था प्रयास दरअसल सुरंग(Uttarkashi Tunnel Rescue) में […]

Advertisement
Uttarkashi Tunnel Rescue: बाबा बौखनाग देवता का क्या है उत्तरकाशी सुरंग हादसे से कनेक्शन?, जानें कौन हैं बाबा बौखनाग?
  • November 30, 2023 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग(Uttarkashi Tunnel Rescue) में दिवाली के दिन 12 नवंबर 2023 को 41 मजदूर फंस गए थे। जहां 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद 28 नवंबर 2023 को सभी फसें मजदूरों को सुरक्षितपूर्ण बाहर निकाला गया है।

17 दिनों तक चला था प्रयास

दरअसल सुरंग(Uttarkashi Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का यह काम इतना आसान नहीं था। इसके लिए विदेशी एक्सपर्ट की भी सलाह ली गई और विदेशों से कई मशीन भी मंगवाए गए। लेकिन राहत की बात यह है कि, 17 दिनों के अथक प्रयासों के बाद निराशा हाथ नहीं लगी और मजदूरों का रेस्क्यू ऑपशेन सक्सेस हो गया और सभी सकुशल बाहर आ गए।

लोग मान रहें है बाबा का प्रकोप

मजदूरों के सुरंग में फंसने और बाहर निकालने के प्रयासों में बार-बार हुई असफलता को लेकर लोगों का ऐसा मानना था कि, यह सब बाबा बौखनाथ देवता की नाराजगी के कारण हो रहा है। लोग उत्तरकाशी सुरंग हादसे को दैवीय प्रकोप मान रहें है।

आखिर कौन हैं ये बाबा बौखनाग ?

बता दें कि उत्तरकाशी के लोगों में बाबा बौखनाग को लेकर बड़ी मान्यता है। वहां इन्हें पहाड़ों का रक्षक कहा जाता है। नौगांव में पहाड़ों के बीचों-बीच बाबा बौखनाग का मंदिर है। यहां के स्थानीय लोग बाबा बौखनाग को अपना ईष्ट देवता मानते हैं। मान्यता है कि, बाबा बौखनाग की उत्पत्ति नाग के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़े: VIRAL AUDIO: रत्नेश सदा का हुआ ऑडियो वायरल, जानें पूरा मामला

Tags

all bout Baba Baukh Nag auger machine Baba Baukh Nag Baba Baukh Nag Devta Baba Baukh Nag kon hai Baba Baukh Nag mandir Baba Baukh Nag temple Bigg Boss 11 lord shiva Rat hole mining silkyara tunnel story of Baba Baukh Nag in Uttarkashi uttarakhand news Uttarakhand Tunnel Collapse Uttarakhand Tunnel operation Uttarakhand Tunnel Rescue Uttarakhand Tunnel Rescue news uttarkashi tunnel uttarkashi tunnel collapse location uttarkashi tunnel collapse reason why baba baukhnag angry उत्तरकाशी खबरें उत्तरकाशी में फंसे मजबदूर उत्तरकाशी में बाबा बौख नाग की कहानी उत्तरकाशी सुरंग उत्तरकाशी सुरंग ढहने का कारण उत्तरकाशी सुरंग में कैसे फंसे मजदूर उत्तराखंड सुरंग हादसा उत्तराखंड सुरंग हादसा रेस्क्यू ऑपरेशन उत्तराखंड सुरंग हादसे की खबर उत्तराखंड सुरंग हादसे के अपडेट्स कौन हैं बाबा बौखनाग क्यों नाराज हुए थे बाबा बौखनाग जिन्हें 17 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहल निकाल लिया गया. लेकिन इस हादसे का बाबा बौखनाथ से क्या संबंध है टनल से निकले मजबूर पुष्कर सिंह धामी बाबा बौख नाग के बारे में सब कुछ बाबा बौख नाग देवता बाबा बौख नाग मंदिर बाबा बौखनाग मंदिर रैट-होल खनन सिल्कयारा सुरंग हादसा
Advertisement