Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल से आई महादेव की आवाज…अंदर सब सुरक्षित हैं

Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल से आई महादेव की आवाज…अंदर सब सुरक्षित हैं

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह ढह जाने से अंदर फंसे करीब 40 मजदूर फंस गए हैं. ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे इन श्रमिकों को अब भोजन और पानी पहुंचाया जा रहा है. इनमें से एक मजदूर महादेव का, अपने मामा […]

Advertisement
Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल से आई महादेव की आवाज…अंदर सब सुरक्षित हैं
  • November 16, 2023 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह ढह जाने से अंदर फंसे करीब 40 मजदूर फंस गए हैं. ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे इन श्रमिकों को अब भोजन और पानी पहुंचाया जा रहा है. इनमें से एक मजदूर महादेव का, अपने मामा से बात करते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुरंग में फंसे 22 साल के महादेव की उसके मामा से बात कराई गई. ऑडियो में महादेव साफ कह रहा है कि वह और उसके साथी अभी भी अंदर सुरक्षित हैं. परिवार वालों को उसकी सुरक्षा की चिंता नहीं करनी चाहिए. सरकार द्वारा उन तक पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंच रही है। सभी दोस्त एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं.

ऑपरेशन में सरकार लगाई ताकत

मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार ने अपनी पूरी ताकत इस ऑपरेशन में लगा दी है. एक तरफ देश के जाने-माने विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर अत्याधुनिक मशीनों से ड्रिलिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ फंसे हुए लोगों से लगातार बातचीत कर के उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है. बता दें पुलिस प्रशासन हर घंटे टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क स्थापित कर रहा है.

सीएम ने श्रमिकों से लगातार संवाद करने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सुरंग में फंसे श्रमिकों से यथासंभव संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सरकार उन श्रमिकों को सुरक्षित निकलने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Advertisement