Uttarkashi Tunnel: 15 मिनट में बाहर निकलेगा पहला मजदूर

देहरादून: उत्तरकाशी (Uttarkashi Tunnel) में फंसे मजदूरों के बाहर निकलने को लेकर एक ताजा खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अगले 15 मिनट में पहला मजदूर बाहर निकलेगा। बचाव अभियान अपने अंतीम पड़ाव पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, 7 बजकर 5 मिनट पर पाइप सुरंग के अंदर पहुंचा है। उत्तराखंड […]

Advertisement
Uttarkashi Tunnel: 15 मिनट में बाहर निकलेगा पहला मजदूर

Manisha Singh

  • November 28, 2023 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

देहरादून: उत्तरकाशी (Uttarkashi Tunnel) में फंसे मजदूरों के बाहर निकलने को लेकर एक ताजा खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अगले 15 मिनट में पहला मजदूर बाहर निकलेगा। बचाव अभियान अपने अंतीम पड़ाव पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, 7 बजकर 5 मिनट पर पाइप सुरंग के अंदर पहुंचा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और महमूद अहमद समेत सभी लोग वहीं मौजूद हैं।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा है कि सिलक्यारा टनल (Uttarkashi Tunnel) में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। साथ ही सीएम ने कहा कि अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

सुरंग के अंदर ही दिया जाएगा प्राथमिक उपचार

बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का प्रदान किया जा रहा है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर प्राथमिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से घटनास्थाल के पास आठ बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की टीम तैनात कर दी गई है। बताया ये भी जा रहा है कि सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद एयरलिफ्ट किया जा सकता है। इसको लेकर चिन्यालीसौर हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात कर दिया गया है।

Advertisement