उत्तरकाशी/देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज हादसे को 10 दिन बीत गए हैं. मजदूरों को अभी भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अपडेट लिया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की जानकारी दी है. सीएम धामी ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली.
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आरपार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया. आदरणीय प्रधानमंत्री जी को श्रमिक बंधुओं से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी दी. प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि सभी श्रमिक भाइयों को सुरक्षित निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
बता दें कि सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों से पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और उपसचिव मंगेश घिल्डियाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही रेस्क्यू अभियान में जुटे सभी बचाव दलों को सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने का निर्देश दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…