उत्तरकाशी/देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्कायारा सुरंग में फंसे 41 मजूदरों को बचाने की कोशिश जारी है. इस बीच इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स आज सिल्कायारा सुरंग पहुंचे. उन्होंने यहां सुरंग के आस पास के क्षेत्रों का जाएजा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, इसके बारे में हमें पता है.
इंटरनेशनल एक्सपर्ट डिक्स ने कहा कि हम सुरंग के अंदर फंसे 41 लोगों को बचा लेंगे और ऐसा करते वक्त हम किसी को भी चोट नहीं पहुंचने देंगे. उन्होंने कहा कि यह किसी भी जटिल का काम की तरह है. हमें ऊपर से नीचे तक चारों तरफ देखना होगा. फिलहाल, सब कुछ सकारात्मक दिख रहा है.
बता दें कि रेस्क्यू अभियान को और बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने चार अधिकारियों को उत्तरकाशी भेजा है. इन अधिकारियों में एसडीएम हरिद्वार मनीष सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग अखिलेश मिश्रा और एसडीएम प्रतापनगर शैलेंद्र नेगी शामिल हैं.
वहीं, केंद्र सरकार भी रेस्क्यू अभियान पर अपनी निगाह बनाए हुए है. केंद्र के कई बड़े अफसर लगातार उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये अधिकारी सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट कर रहे हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए देशभर में हवन-पूजन किया जा रहा है. बीजेपी नेता विजय गोयल ने सोमवार को दिल्ली के हनुमान मंदिर में हवन किया है.
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…