Inkhabar logo
Google News
Uttarkashi Tunnel: सभी 41 मजदूर बाहर, हुए अस्पताल के लिए रवाना

Uttarkashi Tunnel: सभी 41 मजदूर बाहर, हुए अस्पताल के लिए रवाना

देहरादून: उत्तरकाशी के टनल (Uttarkashi Tunnel) में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है। इसी के साथ श्रमिकों के परिजनों ने राहत की सांस ली है। टनल से मजदूरों के बाहर निकलते ही टनल के बाहर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग (Uttarkashi Tunnel) के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से गले मिलकर मुलाकात किया और उनका हाल जाना। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को लेकर एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल से रवाना हो गई हैं।

मजदूरों के बाहर आने की खुशी में स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटा।

कब हुई दुर्घटना?

12 नवंबर की सुबह 4 बजे अचानक से मलबा गिरने लगा। करीब 5.30 होते- होते मेन गेट से 200 मीटर अंदर तक भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया। इससे उस वक्त टनल के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए। उनके बाहर आने का कोई रास्ता नहीं बचा। बता दें कि टनल के एंट्री पॉइंट से 200 मीटर अंदर 60 मीटर तक मिट्टी धंसी हुई है।

ऐसे में बचाव अभियन शुरु किया गया। इसके तहत टनल से पानी निकालने के लिए बिछाए गए पाइप के जरिए अंदर फंसे श्रमिकों के लिए ऑक्सीजन, भोजन, पानी और दवा पहुंचाई जाने लगी। उसी दिन बचाव अभियान में NDRF, ITBP और BRO को काम में लगा दिया गया थी। विदेश से भी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी।

Tags

PM modiPushkar singh dhamiTunnel Accidenttunnel accident rescue operation liveuttarakhand newsuttarakhand news liveUttarakhand Tunnel AccidentUttarakhand Tunnel Accident LiveUttarakhand Tunnel CollapseUttarakhand Tunnel Collapse LiveUttarakhand Tunnel Collapse VideoUttarakhand Tunnel VideoUttarkashi tunnel accidentUttarkashi Tunnel Accident LiveUttarkashi Tunnel Accident Live UpdateUttarkashi tunnel accident rescue operation liveउत्तरकाशी सुरंग हादसाउत्तरकाशी सुरंग हादसा बचाव अभियान लाइवउत्तरकाशी सुरंग हादसा लाइवउत्‍तराखंड समाचारउत्तराखंड समाचार लाइवउत्तराखंड सुरंग ढहनाउत्तराखंड सुरंग ढहना लाइवउत्तराखंड सुरंग ढहना वीडियोउत्तराखंड सुरंग वीडियोउत्तराखंड सुरंग हादसाउत्तराखंड सुरंग हादसा लाइवपीएम मोदीपुष्कर सिंह धामीसुरंग दुर्घटनासुरंग दुर्घटना बचाव अभियान लाइव
विज्ञापन