देहरादून: उत्तरकाशी के टनल (Uttarkashi Tunnel) में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है। इसी के साथ श्रमिकों के परिजनों ने राहत की सांस ली है। टनल से मजदूरों के बाहर निकलते ही टनल के बाहर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग (Uttarkashi Tunnel) के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से गले मिलकर मुलाकात किया और उनका हाल जाना। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को लेकर एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल से रवाना हो गई हैं।
मजदूरों के बाहर आने की खुशी में स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटा।
12 नवंबर की सुबह 4 बजे अचानक से मलबा गिरने लगा। करीब 5.30 होते- होते मेन गेट से 200 मीटर अंदर तक भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया। इससे उस वक्त टनल के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए। उनके बाहर आने का कोई रास्ता नहीं बचा। बता दें कि टनल के एंट्री पॉइंट से 200 मीटर अंदर 60 मीटर तक मिट्टी धंसी हुई है।
ऐसे में बचाव अभियन शुरु किया गया। इसके तहत टनल से पानी निकालने के लिए बिछाए गए पाइप के जरिए अंदर फंसे श्रमिकों के लिए ऑक्सीजन, भोजन, पानी और दवा पहुंचाई जाने लगी। उसी दिन बचाव अभियान में NDRF, ITBP और BRO को काम में लगा दिया गया थी। विदेश से भी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…