October 18, 2024
Advertisement
Uttarkashi Tunnel: सभी 41 मजदूर बाहर, हुए अस्पताल के लिए रवाना

Uttarkashi Tunnel: सभी 41 मजदूर बाहर, हुए अस्पताल के लिए रवाना

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : December 2, 2023, 4:23 pm IST
  • Google News

देहरादून: उत्तरकाशी के टनल (Uttarkashi Tunnel) में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है। इसी के साथ श्रमिकों के परिजनों ने राहत की सांस ली है। टनल से मजदूरों के बाहर निकलते ही टनल के बाहर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग (Uttarkashi Tunnel) के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से गले मिलकर मुलाकात किया और उनका हाल जाना। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को लेकर एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल से रवाना हो गई हैं।

मजदूरों के बाहर आने की खुशी में स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटा।

कब हुई दुर्घटना?

12 नवंबर की सुबह 4 बजे अचानक से मलबा गिरने लगा। करीब 5.30 होते- होते मेन गेट से 200 मीटर अंदर तक भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया। इससे उस वक्त टनल के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए। उनके बाहर आने का कोई रास्ता नहीं बचा। बता दें कि टनल के एंट्री पॉइंट से 200 मीटर अंदर 60 मीटर तक मिट्टी धंसी हुई है।

ऐसे में बचाव अभियन शुरु किया गया। इसके तहत टनल से पानी निकालने के लिए बिछाए गए पाइप के जरिए अंदर फंसे श्रमिकों के लिए ऑक्सीजन, भोजन, पानी और दवा पहुंचाई जाने लगी। उसी दिन बचाव अभियान में NDRF, ITBP और BRO को काम में लगा दिया गया थी। विदेश से भी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन