Uttarkashi Tunnel: 35 मजदूर बाहर, श्रमिकों से मिले सीएम धामी

देहरादून: उत्तरकाशी के टनल (Uttarkashi Tunnel) में फंसे 35 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है। इसी के साथ श्रमिकों के परिजनों ने राहत की सांस ली है। टनल से मजदूरों के बाहर निकलते ही टनल के बाहर भारत माता की जय के नारे लगने शुरु हो गए हैं।

इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। जानकारी के मुताबिक, एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल से रवाना हो गई हैं।

एक घंटे में पूरा हो जाएगा ऑपरेशन

टनल (Uttarkashi Tunnel) में फंसे अब तक 41 में से कुल 35 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। माना जा रहा है कि अगले 15 मिनट में यह ऑपरेशन पूरा हो जाएगा।

मजदूर के परिजन ने कही ये बात

श्रमिकों को बाहर आते देख उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस बीच सिल्कयारा सुरंग में फंसे रांची के श्रमिक अनिल बेदिया के परिजन कहते हैं- हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही बाहर आएंगे।

मजदूरों के बाहर आने की खुशी में स्थानीय लोग सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांट रहे हैं।

Tags

PM modiPushkar singh dhamiTunnel Accidenttunnel accident rescue operation liveuttarakhand news liveuttarakhand news"Uttarakhand Tunnel AccidentUttarakhand Tunnel Accident LiveUttarakhand Tunnel CollapseUttarakhand Tunnel Collapse Live
विज्ञापन