उत्तरकाशीः सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों में शामिल पश्चिम बंगाल के मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक टीम उत्तरकाशी भेजी है। सीएम ममता ने खुद इस बात की जानकारी मंगलवार यानी 28 नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से दीं। उन्होंने टीम में शामिल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शेयर किए हैं।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा कर कहा कि हमारे लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी गई है। नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के संपर्क अधिकारी राजदीप दत्ता के कमान में टीम उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे मजदूरों की निकासी और पश्चिम बंगाल में उनके घरों तक सुरक्षित वापसी में मदद करेगी। सीएम ने टीम में शामिल अधिकारियों के नाम भी साझा किए है।
1.शुभब्रत प्रणाणिकः मोबाइल- 8981200471
2.सोमनाथ चक्रवर्तीः मोबाइल- 8130258750
3.राजू कुमार सिन्हाः मोबाइल- 9968732695
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के तीन श्रमिक सिलक्यारा सुरंग में फंस गए थे, उनमें कूच बिहार के रहने वाले मनीर तालुकदार, हरिनाखाली के रहने वाले असित पाखेरा के पुत्र सेविक पाखेरा और हुगली के निमडांगी के निवासी तापस प्रमाणिक के पुज्ञ जयदेव प्रमाणिक शामिल हैं। सीएम ने कहा कि उनकी ओर से सभी प्रकार की सहायता का भरोसा दिया गया है। बता दें कि उत्तराखंड के उत्तराकाशी में चारधान मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का कुछ हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, इससे 41 मजदूर उसके अंदर फंस गए थे। उन्हें बचाने के लिए विभन्न एजेंसियों और प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…