देहरादून: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ आज यानी 30 मई को उत्तराखंड के हल्द्वानी कैंट हेलीपैड पहुंचे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया. इसके उपरांत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी सुदेश धनकड़ सड़क मार्ग से कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली […]
देहरादून: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ आज यानी 30 मई को उत्तराखंड के हल्द्वानी कैंट हेलीपैड पहुंचे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया. इसके उपरांत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी सुदेश धनकड़ सड़क मार्ग से कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर वापस हल्द्वानी पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर के माध्याम से वापस पंतनगर पहुंचकर पंतनगर विधि में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ के साथ आज सुबह हल्द्वानी स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिंहा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने गुलदस्ता भेंट कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए कैंची धाम पहुंचा, जहां बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया.
हेलीकॉप्टर के माध्यम से हल्द्वानी से पंतनगर के लिए रवाना हो गए, जहां नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ बैठक करेंगे. इसके बाद बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़े-