Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarakhand Politics: BJP प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान से उत्तराखंड की राजनीति में उबाल, कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग

Uttarakhand Politics: BJP प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान से उत्तराखंड की राजनीति में उबाल, कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली. राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई एक अत्यधिक अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने मांग की है कि गौतम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें […]

Advertisement
Dushyant Gautam
  • September 28, 2021 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई एक अत्यधिक अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने मांग की है कि गौतम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें भाजपा से निलंबित किया जाए।

जिस दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने गौतम के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिन में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा नेताओं के पुतले जलाए और विरोध प्रदर्शन किया।

गढ़वाल की मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने कहा कि गौतम द्वारा की गई टिप्पणी ने न केवल राजनीतिक गरिमा को प्रभावित किया है बल्कि उत्तराखंड को शर्मसार किया है जिसे देवभूमि कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि गौतम के बयान से राहुल गांधी की छवि खराब हुई है और देश के असंख्य कांग्रेसियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

उसने मांग की कि पुलिस शिकायत दर्ज करे, मामले की जांच करे और गौतम को गिरफ्तार करे। दसौनी ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस और प्रशासन कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रहता है तो पार्टी को इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट से अभियोजन के आदेश मिलेंगे।

बता दें कि भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अपने एक संबोधन के दौरान कहा कि एक तरफ अफगानिस्तान में जहां महिलाओं की दुर्गति हो रही है। वहीं अफगानिस्तान जिसे पाकिस्तान सपोर्ट करता है और वहीं पाकिस्तान जिसके पिल्ले हमारे दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल जी हैं और राहुल गांधी जी हैं।

REET Exam : इन-इन जगहों पर दोबारा होगी रीट परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Bharat Bandh : किसानों का भारत बंद ख़त्म, यातायात बहाल, कितने का हुआ नुकसान

Tags

Advertisement