Uttarakhand: होली के बाद होगा नए सीएम चेहरे का ऐलान, मदन कौशिक बोले- 20 मार्च को होगा शपथ ग्रहण

Madan Kaushik देहरादून, Madan Kaushik  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अब नए सीएम चेहरे की खोज में है. बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 48 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया है और पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार रिपीट की है. ऐसे में नए मुख्यमंत्री को लेकर […]

Advertisement
Uttarakhand: होली के बाद होगा नए सीएम चेहरे का ऐलान, मदन कौशिक बोले- 20 मार्च को होगा शपथ ग्रहण

Girish Chandra

  • March 14, 2022 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Madan Kaushik

देहरादून, Madan Kaushik  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी अब नए सीएम चेहरे की खोज में है. बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 48 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया है और पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार रिपीट की है. ऐसे में नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम के नाम का ऐलान 20 मार्च को किया जाएगा। ख़बरों के मुताबिक बीजेपी होली के बाद सीएम चेहरे को लेकर घोषणा कर सकती है. जिसके बाद 19 मार्च को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम चेहरे पर आधिकारिक मुहर लगेगी।

दरअसल, उत्तराखड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी अपनी ही विधानसभा सीट खटीमा से चुनाव हार गए. उनके चुनाव हारने के बाद पार्टी में सीएम चेहरे को लेकर कई तरह की अटकले चल रही है. हालांकि आज प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद इन अटकलों पर कुछ हद तक विराम लगा है और अब सभी को 20 मार्च का इंतजार है.

मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सबसे आगे

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता सतपाल महाराज
पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निंशक
अजय भट्ट
राज्‍यसभा सांसद अन‍िल बलूनी
धन सिंह रावत

सभी पार्टियों के सीएम उम्मीदवार चुनाव हारे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीनो मुख्य पार्टियों के सीएम कैंडिडेट अपनी ही सीट से विधानसभा चुनाव हार गए हैं. इसमें कांग्रेस के हरीश रावत लालकुवा से, बीजेपी से पुष्कर सिंह धामी खटीमा से, जबकि इस बार जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव बुरे तरीके से हार गए.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement