देहरादून। हनुमान जयंती के दिन देश की राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के रुड़की में भी शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़की। भगवानपुर इलाके में हुए बवाल में मंडावर चौकी प्रभारी समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। अराजकतत्वों ने आसपास के इलाके में जमकर तोड़फोड़ की और 2 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है वहीं इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। करीब 8:00 बजे जैसे ही शोभायात्रा डाडा पट्टी से डाडा जलालपुर गांव पहुंची तो उसी दौरान एक घर की छत से पथराव शुरू हो गया। उसके बाद एक के बाद एक घर से पत्थरबाजी हुई और कई लोग इस पत्थरबाजी में घायल हो गए। साथ ही शोभायात्रा में आगे चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी भी गंभीर रूप से घायल हुए है।
गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है और चारों तरफ गांव में पेट्रोलिंग यूनिट्स और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोनो पक्षो के लोग सड़कों पर है और पुलिस उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही है।
विवाद किस बात पर शुरू हुआ अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे को आरोपी ठहरा रहे हैं। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पत्थरबाजी घरों की छत से हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घायल पक्षों के लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह कानून को अपने हाथ में ना लें। स्थानीय लोगों से घटना की पूछताछ की जा रही है और उसके आधार पर जांच शुरू की जाएगी।
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…