देहरादून: उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में मृतकों क संख्या बढ़कर अब 14 हो गया है. आपको बता दें कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक टैंपो-ट्रैवलर के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पर्यटक बुरी तरह से घायल हो गए थे. जब तक राहत-बचाव की टीम पहुंची, तब तक उसमें से 10 ने दम तोड़ दिया था. वहीं खाई से ऊपर आने के दौरान दो की मौत हो गई थी, जबकि दो की मौत इलाज के दौरान ऋषिकेश एम्स में हो गई. इस संबंध में गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के.एस नगन्याल ने कहा कि पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे लेकिन गंतव्य पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
के.एस नगन्याल ने कहा कि इस वाहन में कुल 26 लोग सवार थे जिसमें से अधिकतर दिल्ली के रहने वाले थे. सीएम धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 8 व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि हादसे का कारण टैंपो चालक की झपकी है. साथ ही टैंपो में सवार लोग भी नींद में थे. नई दिल्ली से अलग-अलग जगह के 23 युवाओं को टेंपो-ट्रैवलर में चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला के लिए शुक्रवार देर रात को रवाना हुआ था. इनकी ट्रैवलर गाड़ी शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गई और अलकनंदा नदी किनारे 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हुई है.
Also read….
बॉर्डर 2′ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…