देहरादून: उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा एक अहम बात कही गयी है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कहा कि अपने पार्टनर्स के खिलाफ महिलाएं एंटी रेप कानून का दुरुपयोग कर रही हैं.
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि आजकल महिलाएं अपने साथी के साथ झगड़ा होने पर बलात्कार विरोधी कानून का दुरुपयोग कर उनपर आरोप लगाती हैं. एक केस की सुनवाई के दौरान आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए 5 जुलाई को न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने टिप्पणी की. उत्तराखंड कोर्ट में इस महिला ने 30 जून, 2020 को अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला और आरोपी 2005 से आपसी सहमति के साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे, दोनों ने एक दूसरे से वादा किया था कि नौकरी लग जाने पर वह एक दूसरे से शादी कर लेंगे. लेकिन उस पुरुष ने बाद में किसी और से शादी करने के बाद भी महिला से रिश्ता बनाये रखा. जानकारी के अनुसार इस केस में महिला ने शादी से इनकार कर बलात्कार का आरोप लगाया था. अदालत द्वारा कहा गया कि “किसी भी रिश्ते में आपसी सहमति से प्रवेश करें से पहले शुरुआती चरण में ही सत्यता की अच्छे से जांच ली जानी चाहिए, बाद में नहीं”.
जस्टिस शरद कुमार शर्मा ने अपनी बात दोहराते हुए कहा- सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि “अगर पति पत्नी दोनों में से किसी एक पक्ष ने विवाह से इनकार कर दिया है तो वयस्कों के बीच आपसी सहमति से बने शारीरिक संबंधों को बलात्कार नहीं माना जा सकता”. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कहा कि महिलाएं अपने घर में पति से झगड़ा कर या विभिन्न कारणों से, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) धारा 376 का दुरुपयोग करती हैं.
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए. उनके नाम 37…