Haridwar Dm हरिद्वार, Haridwar Dm उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने एक नया आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अब कोई भी टीचर फ़ोन लेकर क्लास में नहीं जा पाएगा। यदि टीचर स्कूल में फ़ोन लेकर आते भी है तो उन्हें अपना फ़ोन प्रिंसिपल […]
हरिद्वार, Haridwar Dm उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने एक नया आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अब कोई भी टीचर फ़ोन लेकर क्लास में नहीं जा पाएगा। यदि टीचर स्कूल में फ़ोन लेकर आते भी है तो उन्हें अपना फ़ोन प्रिंसिपल ऑफिस में जमा करना होगा। स्कूल या पढ़ाई खत्म होने के बाद टीचर अपना मोबाइल वापस ले सकते है. डीएम विनय शंकर पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी टीचर नियम का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि ये आदेश हरिद्वार के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. विनय शंकर पांडेय ने एक इंटरव्यू में बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि टीचर क्लासरूम में अपने मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. वे लोग मोबाइल में गेम खेलते है और बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे है. उन्होंने बताया कि इस बारे में स्टूडेंट्स और अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थी.
डीएम ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अधिकारीयों ने पाया कि अभिभावकों के द्वारा की गई शिकायत सही है. इसके बाद डीएम विनय शंकर पांडेय ने यह आदेश जारी किया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल में टीचर बिना मोबाइल फ़ोन के क्लास में प्रवेश करेंगे। आदेश में ये भी कहा गया है कि यदि कोई मेडिकल इमरजेंसी है तो प्रिंसिपल की अनुमति से टीचर क्लासरूम में अपने साथ मोबाइल फोन रख सकते हैं. आदेश में साफ़ तौर पर यह कहा गया है कि यह प्रिंसिपल की जिम्मेदारी होगी कि वो सुनिश्चित करें कि टीचर क्लासरूम में मोबाइल फोन लेकर ना जाएं।