उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन, जानें इस बैन से जुड़े हर सवालों के जवाब

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के बाद पतंजलि को उत्तराखंड सरकार से भी झटका लगा है। पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है। उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने इन उत्पादों पर भ्रामक विज्ञापन मामले में यह बैन लगाया है। उत्तराखंड सरकार ने इस कार्रवाई की जानकारी सुप्रीम […]

Advertisement
उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन, जानें इस बैन से जुड़े हर सवालों के जवाब

Sajid Hussain

  • April 30, 2024 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के बाद पतंजलि को उत्तराखंड सरकार से भी झटका लगा है। पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है। उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने इन उत्पादों पर भ्रामक विज्ञापन मामले में यह बैन लगाया है। उत्तराखंड सरकार ने इस कार्रवाई की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को भी दी और साथ ही एक हलफनामा दायर किया।

किन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन?

दिव्य फार्मेसी कंपनी के जिन 14 प्रोडक्ट्स पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया गया है, उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ​ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।

क्या अब ये प्रोडक्ट बाजार में मिलेंगे?

Patanjali Foods

Patanjali Foods

नहीं अब ये प्रोडक्ट बाजार में देखने को नहीं मिलेंगे। बैन होने के बाद इन प्रोडक्ट्स का उत्पादन भी नहीं हो सकेगा।

किस वजह से यह कार्रवाई हुई?

उत्तराखंड सरकार की औषधि लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने एक आदेश जारी किया जिसमें यह कहा गया कि इन प्रोडक्ट से संबंधित भ्रामक विज्ञापन की अनेक शिकायतें संज्ञान में आने के बाद यह फैसला लिया गया। इन शिकायतों के संबंध में केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद भी इनका उत्पादन किया गया। जो कि संबंधित नियमों, शर्तों, ड्रग्स एंव मैजिक रेमेडीज एक्ट 1954 और ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1945 का उल्लंघन है।

किसने कोर्ट में याचिका दायर की थी?

27 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को ब्लडर प्रेशर, डायबिटीज, गठिया, अस्थमा और मोटापे जैसी बीमारियों के लिए उत्पादित दवाओं के विज्ञापन जारी करने पर रोक लगा दी थी। अदालत ने पतंजलि आयुर्वेद और इसके डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना का ​​​​नोटिस जारी किया था। पतंजलि आयुर्वेद के कथित भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

आज फिर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

14 Patanjali products

14 Patanjali products

सुप्रीम कोर्ट आज यानी 30 अप्रैल को फिर पतंजलि के मामले की सुनवाई करेगा। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाबा रामदेव के खिलाफ अवमानना ​​का आरोप लगाया जाना चाहिए या नहीं।

यह भी पढ़े-

प्रज्वल रेवन्ना मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना, बोले- पीएम मोदी को सब पता था

Advertisement