Uttarakhand Election उत्तराखंड. Uttarakhand Election उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने इलाके में चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इस बीच उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर (Rudrapur) में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल (Rajkumar Thukral) और बीजेपी […]
उत्तराखंड. Uttarakhand Election उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने इलाके में चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इस बीच उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर (Rudrapur) में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल (Rajkumar Thukral) और बीजेपी के समर्थको के बीच हाथापाई हो गई. वहीँ इसके बाद इस मामलें पर भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP MP Locket Chatterjee) ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल (Rajkumar Thukral) और उनके कार्यकताओं पर गाड़ी रोककर अभद्रता और मार-पीट करने का आरोप लगाया। इस मामलें पर निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा इस मामले को तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रही है और अपने चुनावी फायदे के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है.
दरअसल सुंदरपुर गावं में चुनाव प्रचार के दौरान राजकुमार ठुकराल (Rajkumar Thukral) और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. बात इतनी बिगड़ गई की दोनों दलों के कार्यकर्ता हाथापाई और गालीगलौज पर उतर आए. जैसे इस बात की जानकारी नजदीकी पुलिस प्रशासन को मिली, फौरन तमाम अधिकरी वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया गया. ख़बरों के मुताबिक भाजपा सह-प्रभारी और सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP MP Locket Chatterjee) रुद्रपुर विधानसभा के सुंदरपुर गांव से अपने कार्यक्रम से लौट रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और बात गरमा गई.
इस मामलें पर एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है और इस में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।