देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. राज्य सरकार ने 24 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके साथ ही एक पीसीएस अधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया है. आईएएस विनय शंकर पांडे को नया दायित्व मिला है. उन्हें मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
अपर सचिव के आदेश के मुताबिक, प्रदेशभर में 24 आईएएस अधिकारियों और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया गया है. हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल के डीएम को बदला गया है. आदेश के अनुसार आईएएस धीरज सिंह गबर्याल को हरिद्वार जनपद का जिला अधिकारी बनाया गया है. IAS वंदना को नैनीताल का डीएम बनाया गया है. वहीं विनीत तोमर को अल्मोड़ा भेजा गया है, उन्हें अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है.
ट्रांसफर लिस्ट में आईएस आनंद वर्धन का नाम भी शामिल हैं, उन्हें वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. पेयजल सचिव नीतीश कुमार झा का चार्ज हटाकर उन्हें सचिव ग्राम्य में विकास की नई जिम्मेदारी दी गई है. सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को सचिव पेयजल का पदभार मिला है. इसके अलावा डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण अध्यक्ष ब्रिज रोपवे व टनल की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उन्हें महानिदेशक खनन का दायित्व भी मिला है.
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…