Uttarakhand: ऋषिकेश एम्स पहुंचे CM पुष्कर धामी, चमोली करंट हादसे में घायल लोगों से की मुलाकात

ऋषिकेश/उत्तराखंड। उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह हुए करंट हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई.इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर घायल लोगों का हालचाल जाना है. बता दें कि चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर निर्माणाधीन नमामि गंगे प्रोजेक्ट में सुबह करीब 11 बजे करंट फैल गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ.

सीएम धामी ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर चमोली में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के दौरान घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात कर सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया. इस दौरान चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर चमोली में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के दौरान घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात कर सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।

इस दौरान चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।… pic.twitter.com/q9U9uUbaq5

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 19, 2023

डीएम ने दी जानकारी

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने करंट हादसे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चमोली हादसे में 16 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. 5 लोग सामान्य घायल हैं, उनका भी इलाज चल रहा है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

#UPDATE Chamoli, Uttarakhand: District Magistrate Himanshu Khurana spoke to ANI & said, "…Magisterial inquiry has been ordered into the incident. According to the strict instructions of the CM, the culprits responsible for this heart-wrenching incident in Chamoli will not be… pic.twitter.com/SyBzPUlR6m

— ANI (@ANI) July 19, 2023

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर की बात, चमोली करंट हादसे के बारे में ली जानकारी

Tags

Accident at Namami Gange project siteAccident in Chamoliaccident in uttarakhandChamoli current accidentCM pushkar singh dhamiउत्तराखंड में हादसाचमोली में हादसानमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर हादसासीएम पुष्कर सिंह धामी
विज्ञापन