देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ राज्य के दिग्गज नेता मौजूद रहे. बता दें कि चंपावत विधानसभा में 31 मई को उपचुनाव की वोटिंग होगी. जिसका नतीजा 3 जून को आएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने नामांकन से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मैं इस विधानसभा सीट से उम्मीदवार हूं. उन्होंने कहा कि आज मैं बनखंडी महादेव के प्रांगण में हूं। सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से मैं चंपावत क्षेत्र की सेवा करने के लिए तैयार हूं।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री धामी खटीमा विधानसभा से उम्मीदवार थे. लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर सके. इसके बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उनके ऊपर एक बार फिर से भरोसा जताया और वो (धामी) दोबारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने।
गौरतलब है कि खटीमा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हैं. मुख्यमंत्री धामी के लिए ये सीट बीजेपी नेता कैलाश सिंह गहतोड़ी ने खाली की है. इस उपचुनाव में धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री धामी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ये उपचुनाव जीतना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…