देहरादून. उत्तराखंड में मंगलवार सुबह दो बड़े हादसों में कई लोगों की मौत हो गई जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं. दरअसल उत्तराखंड में दो बड़े हादसे हुए हैं. इनमें से एक हादसे में स्कूल बस खाई में गिर गई है और दूसरे हादसे में एक बस पर बड़ा पत्थर गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. टिहरी गढ़वाल के डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर ने बताया कि स्कूली बस के खाई में गिरने के बाद 7 बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है. स्कूल बस 18 बच्चों को ले जा रही थी. मंगलवार सुबह ये हादसा टिहरी गढ़वाल के कांगसली में हुआ. वहां स्कूली बच्चों को ले जा रही बस खाई में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं दूसरे हादसे में 5 यात्रियों के मरने की खबरें हैं. बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन में आज एक बड़े पत्थर के गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग अभी भी बस में फंसे हुए हैं. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. बचाव अभियान भी जारी है. बस बद्रीनाथ हाईवे पर थी. हाईवे पर लामबगड़ इलाके में एक स्लाइड जोन है. इस जोन में बारिश के कारण स्लाइड हो रहा था. स्लाइड में एक बड़ा पत्थर वहां से गुजर रही बस पर गिर गया. इससे बस में कई यात्री फंस गए और कई की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर बस में फंसे लोगों के लिए बचाव कार्य जारी कर दिया है.
दोनों ही घटना बेहद दर्दनाक हैं. अगले 24 घंटों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश का भी अनुमान है. पहले हादसे में बस चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण स्कूल बस खाई में गिर गई. छात्रों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है, जबकि एसडीआरएफ की टीम अभी भी बचाव कार्य कर रही है.
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…