Uttarakhand Board Result: 30 अप्रैल को एलान होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम, जानें डिटेल

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ख़त्म होने के बाद राज्य के 29 केंद्रों में 27 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन काम शुरू होगा। जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेगा, जबकि 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का एलान होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य के लिए 3,574 टीचर्स की डयूटी लगाई गई है।

शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए हैं। 15 दिन के अंदर मूल्यांकन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल में 1,993 और इंटरमीडिएट में 1,581 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। वहीं, पूर्व में चुनाव आयोग की ओर से जिन मूल्यांकन केंद्रों का अधिग्रहण कर लिया गया था। विभाग की ओर से उनके स्थान पर दूसरे मूल्यांकन केंद्र बना लिए गए हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार, हर मूल्यांकन केंद्रों से 2 -2 मास्टर ट्रेनर को आज प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मूल्यांकन के संबंध में आदेश दिए गए हैं।

22 मार्च को होगी ऑनलाइन बैठक

22 मार्च को देश के सभी मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों और प्रमुखों के बीच एक ऑनलाइन बैठक होगी। शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी जिलों के मुख्य नियंता और शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे। बता दें उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की एक लाख 13 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। इसमें हाईस्कूल में 6,90,564 और इंटरमीडिएट में 4,47,696 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें –

Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप

Tags

board resultDehradun Hindi Samachardehradun newsDehradun News in HindiinkhabarLatest Dehradun News in Hindiuttarakhand boarduttarakhand board resultuttarakhand news"उत्तराखंड बोर्ड
विज्ञापन