देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि गहतोड़ी काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इस बीत आज सुबह उन्होंने दून अस्पताल में अंतिम सांस ली. धामी के लिए छोड़ी थी विधायकी बता दें कि कैलाश गहतोड़ी ने 2017 […]
देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि गहतोड़ी काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इस बीत आज सुबह उन्होंने दून अस्पताल में अंतिम सांस ली.
बता दें कि कैलाश गहतोड़ी ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में चंपावत सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब अपनी सीट पर हार गए तब गहतोड़ी ने चंपावत की सीट उनके लिए खाली की थी. फिर उपचुनाव में सीएम धामी ने जीत दर्ज की थी.
कैलाश गहतोड़ी के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा सदस्य बड़े भाई कैलाश गहतोड़ी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. कैलाश जी का जाना संगठन और प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत छति है. आप एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में हमेशा याद आएंगे.
उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन, जानें इस बैन से जुड़े हर सवालों के जवाब