किसके लिए ‘स्पेशल सर्विस’ का दबाव बना रहा था पुलकित? अंकिता केस में अनसुलझे हैं ये राज़

देहरादून. उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस में अब एसआईटी चार्जशीट दाखिल होने वाली है, लेकिन इस केस में वीआईपी की मिस्ट्री तो अब भी जस की तस ही बनी हुई है. वनंतरा रिसॉर्ट में काम करनेवाली अंकिता ने मौत से पहले अपनी दोस्त से बात की थी, उस दौरान उसने दोस्त के साथ चैट […]

Advertisement
किसके लिए ‘स्पेशल सर्विस’ का दबाव बना रहा था पुलकित? अंकिता केस में अनसुलझे हैं ये राज़

Aanchal Pandey

  • December 19, 2022 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून. उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस में अब एसआईटी चार्जशीट दाखिल होने वाली है, लेकिन इस केस में वीआईपी की मिस्ट्री तो अब भी जस की तस ही बनी हुई है. वनंतरा रिसॉर्ट में काम करनेवाली अंकिता ने मौत से पहले अपनी दोस्त से बात की थी, उस दौरान उसने दोस्त के साथ चैट करते हुए उस पर किसी वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए दबाव बनाए जाने की भी बात कही थी, लेकिन इतने दिनों के बाद भी अब तक एसआईटी को ये पता नहीं पता चल पाया कि वो वीआईपी कौन था? उधर, इस मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पर एक नया सनसनीखेज आरोप लग गया है.

अब भी बरकरार है रहस्य

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच अब भी चल रही है लेकिन अब तक इस मामले में एसआईटी उस वीआईपी गेस्ट का पता नहीं लगा पाई है जिसे सर्विस देने का दबाव अंकिता पर बनाया जा रहा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी तैयार कर ली है और बहुत जल्द ये चार्जशीट पुलिस दाखिल भी करने वाली है. हफ्ते भर के अंदर एसआईटी चार्जशीट को अदालत में दाखिल करने वाली है, लेकिन लंबी जांच के बावजूद अंकिता भंडारी केस में ‘वीआईपी’ गेस्ट का रहस्य अब भी बरकरार है.

पुलकित के पिता पर आरोप

उत्तराखंड का सनसनीखेज अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल इसके पीछे की दो वजहें हैं पहली तो ये कि एसआईटी ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है और चार्जशीट दाखिल करने वाली है तो वहीं दूसरी ये कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और बीजेपी नेता विनोद आर्य पर नया सनसनीखेज आरोप लगा है और ये आरोप लगाने वाला भी कोई और नहीं बल्कि खुद विनोद आर्य का निजी ड्राइवर है. इन्होने पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य पर उसके साथ कुकर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

 

FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान

Parliament Winter Session: आखिर क्यों हुए हवाई यात्रा के टिकट महंगे? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में दिया जवाब

Advertisement