Uttar Pradesh: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने एक नए परिवार कल्याण की योजना बनाई है। जिसके तहत यूपी के सभी परिवारों की मैपिंग कर एक फैमिली कार्ड बनाया जाएगा। ये कार्ड 12 अंको का होगा। इसकी मदद से सरकार को परिवारों के बारें में पूरी जानकारी […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने एक नए परिवार कल्याण की योजना बनाई है। जिसके तहत यूपी के सभी परिवारों की मैपिंग कर एक फैमिली कार्ड बनाया जाएगा। ये कार्ड 12 अंको का होगा। इसकी मदद से सरकार को परिवारों के बारें में पूरी जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।
बताया जा रहा है कि योगी सरकार इस कार्ड की मदद से सरकारी योजनाओं से रोजगार और नौकरी दिलाने में मदद करेगी। सीएम योगी ने इसको लेकर हाल ही में एक प्रजेंटेशन भी देखा था। जिसके बाद उन्होंने समाज कल्याण विभाग को इसे लागू करने का निर्देश दे दिया।
यूपी सरकार परिवार कल्याण योजना से हर परिवार को रोजगार से जोड़ेगी। इसके साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को हर-एक परिवार से जोड़ा जाएगा। इससे धोखाधड़ी रूकेगी। जानकारी के मुताबिक फैमिली कार्ड बनने के बाद सभी फर्जी कार्ड बंद कर दिए जाएंगे और एक ही परिवार को बार-बार किसी योजना का लाभ मिलना भी बंद हो जाएगा।
इस कार्ड के बनने से सरकार के पास ये डेटा भी होगा कि किस परिवार को रोजगार और नौकरी की आवश्यकता है। उसी के अनुसार परिवार के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि फैमिली कार्ड बनने लोगो का काफी फायदा होगा। इन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा और इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार के आवेदन या दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने हरियाणा में चल रहे परिवार के पहचान पत्र और कर्नाटक के फैमिली कार्ड की जानकारी ली है। हरियाणा राज्य में परिवार कार्ड के लिए राशन कार्ड का प्रयोग किया जाता है। यूपी के फैमिली कार्ड में इस राज्य में रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जाएगी।