UP Election 2022 उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओ ने अपना चुनावी पर्चा दाखिल किया। लेकिन इन सब के बीच हाथरस की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress) मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने एक ऐसे अंदाज में अपना नामांकन दर्ज किया जिसे देख सब खुश हो […]
उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओ ने अपना चुनावी पर्चा दाखिल किया। लेकिन इन सब के बीच हाथरस की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress) मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने एक ऐसे अंदाज में अपना नामांकन दर्ज किया जिसे देख सब खुश हो गए और उनकी तारीफ करने लगे. उनके साथ-साथ डॉ छवि वार्ष्णेय ने भी वहीं तरीका अपनाया और अपना पर्चा दाखिल किया।
दरअसल दोनों ही नेता बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन केंद्र पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस ने हाथरस की तीनो विधासभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी, जिसके तहत
Uttar Pradesh | Congress candidates Mathura Prasad Kushwaha from Sadabad Assembly constituency & Dr Chavi Varshney from Sikandra Rao Assembly constituency, reach the nomination centre on bullock carts, in Hathras pic.twitter.com/aNSJ9iTQA2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 31, 2022
सदर- सरोज देवी
सिकंदराराऊ- डॉ. छवि वार्ष्णेय
सादाबाद- मथुरा प्रसाद
बता दें इन तीनो सीट में से सादाबाद सीट काफी अहम है क्योकि साल 2017 में इस सीट से बीएसपी ने जीत हासिल की थी. इस में इस बार कांग्रेस ने इस सीट से मथुरा प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. मथुरा प्रसाद आज जब घर से नामांकन के लिए निकले तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. वे एक बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन केंद्र पहुंचे और अपना पत्र दाखिल किया।