UP Election 2022; बुआ-भतीजे की सरकार में पिछड़ गया यूपी’ अमरोहा से विपक्ष पर जमकर बरसे गृह मंत्री

Amit Shah उत्तरप्रदेश. Amit Shah उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर चुनावी मैदान में दिखा रही है, पार्टी इस चुनाव में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती, आज इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा […]

Advertisement
UP Election 2022; बुआ-भतीजे की सरकार में पिछड़ गया यूपी’ अमरोहा से विपक्ष पर जमकर बरसे गृह मंत्री

Girish Chandra

  • February 6, 2022 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Amit Shah

उत्तरप्रदेश. Amit Shah उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर चुनावी मैदान में दिखा रही है, पार्टी इस चुनाव में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती, आज इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बुआ-भतीजा की सरकार में यूपी काफी पिछड़ गया था. अमित शाह ने कहा कि SP-BSP के दौरान यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें नंबर पर थी.

सपा की लिस्ट में दंगाई

गृह मंत्री अमित शाह ने अमरोहा की धनौरा विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने माफिया मित्रों के लिए सत्ता हथियाने के सपने देख रही सपा का सपना इस बार भी अधूरा ही रहने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बार धनौरा की जनता ने 14 फ़रवरी को कमल का बटन दबाकर बीजेपी के सुशासन का कमल खिलाने का मन बना लिया है. बीजेपी के कामों को बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब माँ बहने सुरक्षित है, लोग इधर-उधर आ-कजा सकते है. सपा के रहते हुए यह प्रदेश में मुमकिन नहीं था. उन्होंने कहा कि राज्य में अब माफिया अब सिर्फ तीन ही जगह पर दिखाई देते हैं. माफिया या तो जेल में या फिर प्रदेश के बाहर या फिर सपा प्रत्याशियों की लिस्ट में दिखाई देते हैं.

10 फ़रवरी को पहले चरण के लिए मतदान

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फ़रवरी को पहले चरण के लिए वोट डालें जाने है. इसके बाद दूसरा चरण 14, तीसरा 22, चौथा 23 , पांचवा 27 फ़रवरी, छठा 3 मार्च और 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए वोट डालें जाने है.

यह भी पढ़ें:

Mumbai Blast: 1993 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisement