UP Assembly Election उत्तरप्रदेश, UP Assembly Election उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. प्रदेश में अब तीसरे चरण के लिए 20 फ़रवरी को वोट डालें जाने है. इसी सिलसिले में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे है. इस बीच पूर्व विधायक रामसेवक पटेल (Ramsevak Patel) ने कुछ […]
उत्तरप्रदेश, UP Assembly Election उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. प्रदेश में अब तीसरे चरण के लिए 20 फ़रवरी को वोट डालें जाने है. इसी सिलसिले में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे है. इस बीच पूर्व विधायक रामसेवक पटेल (Ramsevak Patel) ने कुछ ऐसा बयान दे दिए जो सब तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कुछ भी कर गुजरने के लिए बोल दिया।
@BJPindia__ @igrangealld @ADGZonPrayagraj @dgpup @112UttarPradesh @prayagraj_pol @Uppolice Meja BJP worker Ramsevak Patel. In this way, a conspiracy is being hatched to incite riots by using abusive language. Please kindly take action as soon as possible. pic.twitter.com/f3zTcRIolA
— JAYDEEP PANDIT (@Jaydeepshivpura) February 15, 2022
दरअसल 27 फरवरी को प्रयागराज में मतदान होना है. मांडा इलाके से बीजेपी के प्रत्याशीनीलम करवरिया के समर्थन में जनसभा के दौरान पूर्व विधायक ने विवादित बयान दें डाला। उन्होंने कहा कि विधायक जी को चुनाव जिताओ, फिर चाहे इसके लिए दंगा (Riots) फसाद करना पड़े, बूथ जीतने के लिए मारपीट करनी पड़े, तो वो भी करें लेकिन बीएस नेता जी को जिताओ। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने पूर्व विधायक समेत करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जनसभा का वायरल वीडियो मांडा के नरवर चौकठा गांव का बताया जा रहा है.
बता दें पूर्व विधायक रामसेवक पटेल कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है, जिसके बाद वे बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से समर्थन मांग रहे थे.