हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया। दरअसल, कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। जब कांवड़ियों का ये जत्था खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रुके थे. तभी […]
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया। दरअसल, कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। जब कांवड़ियों का ये जत्था खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रुके थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई हैं। एक गंभीर रुप से घायल हैं।
कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। दुर्घटना में 7 कांवडियों की मृत्यु हुई है और एक की स्थिति नाजुक है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा: राजीव कृष्ण अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा ज़ोन, हाथरस pic.twitter.com/lFKblakcuJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
बता दें कि हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत बताई जा रही हैं. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं।
एडीजी ने बताया कि सात कांवड़ियों में मौत हो चुकी है. घटना आज सुबह दो बजे सादाबाद थाने के पास की है. कांवड़िये हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार है. घटना की जांच चल रही है. हमें ड्राइवर के बारे में जानकारी मिली है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
अपडेट जारी…
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील