लखनऊ। बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और भोपाल से बीजेपी की लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एक ही नंबर से धमकी मिली है। इसके साथ ही इसी नंबर से शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र नारायण त्यागी को भी धमकी दी गई है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा नेता अपर्णा यादव को एक अनजान नम्बर से धमकी दी गई थी। जिसके बाद उसी नम्बर से भोपाल की सांसद और बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा को भी व्हाटसएप कॉल के जरिए ही धमकाया गया। ये कॉल दुबई से आई थी। इसके लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। पूरे मामले की जांच कर रहे गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि एक ही नंबर से धमकी मिलने की पुष्टि भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी से बात करने के बाद हुई।
इस मामले की जांच कर रही गौतमपल्ली पुलिस के मुताबिक भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को 12 डिजिट वाले नम्बर से व्हाटसएप कॉल के जरिए धमकी दी गई थी। ये एक वीपीएन नम्बर होता है, जिसे पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। इस नंबर को कोई हैक नहीं कर सकता है। इसीलिए जांच कर रही पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई।
बताया जा रहा है कि प्रज्ञा ठाकुर को व्हाटसएप कॉल के जरिए धमकी देने वाले ने अपना परिचय दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के रूप में दिया था। डीसीपी अमित तिवारी ने जानकारी दी कि लखनऊ पुलिस और भोपाल पुलिस एक दूसरे के संपर्क में है। दोनों प्रदेशों की पुलिस अपर्णा और प्रज्ञा को एक ही नम्बर से धमकी मिलने के बाद पड़ताल कर रही है। लेकिन अभी वीपीएन नम्बर को ट्रेस नहीं कर पाए है।
गौरतलब है कि 10 जून को शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) को भी इसी नंबर से धमकी मिली थी। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले ने खुद को इकबाल कासकर बताया था और 24 घंटे के अंदर जितेंद्र नारायण का सिर कलम करने की धमकी दी थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…