Kushinagar Wedding Tragedy उत्तरप्रदेश. Kushinagar Wedding Tragedy उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में शादी के घर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां हल्दी की रस्म के दौरान कुएं के ऊपर खड़े करीब 20 से ज़्यादा लोग अचानक कुएं की दिवार टूटने की वजह से इसके अंदर गिर गए. ताजा जानकरी के मुताबिक इस […]
उत्तरप्रदेश. Kushinagar Wedding Tragedy उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में शादी के घर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां हल्दी की रस्म के दौरान कुएं के ऊपर खड़े करीब 20 से ज़्यादा लोग अचानक कुएं की दिवार टूटने की वजह से इसके अंदर गिर गए. ताजा जानकरी के मुताबिक इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि कई लोग अभी घायल है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त किया है. वहीँ पीड़ित परिजनों का आरोप है, कि घंटो एम्बुलेंस को फ़ोन करने के बावजूद भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची जिसके चलते कई लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ज़िले का प्रशासन सोया हुआ है, ये हालत तब थे जब घटनास्थल ने अस्पताल मात्र 3 किलोमीटर दूर था.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में हुए हादसे में पीड़ितों के परिजनों के प्रति दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि-
‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.’ इसके साथ ही उन्होंने सभी जान गवाने वालों परिजनों को 2-2 लाख रुपए जबकि घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.
जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2022
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीड़ितों के प्रति दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।